गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : थाना गेट के पास स्थित बस स्टैंड के समीप छत्तीसगढ़ से आ रही सिंहलोक बस के चपेट में आकर चितरंजन सिंह उर्फ मंटू सिंह की 34 वर्षीया पत्नी ज्ञानती देवी की मौत मौके पर ही हो गई। घटना शनिवार की अहले सुबह 5.25 बजे की है। चितरंजन सिंह मूल रूप से छत्तरपुर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव के निवासी हैं। वे अपनी पत्नी व दो बच्चे के साथ छत्तरपुर रहते हैं और व्यवसाय करते हैं। मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका ज्ञानती देवी अपनी सास के साथ प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी मॉर्निंग वॉक करने निकली थी। इसके बाद थाना के समीप स्थित श्रीरामजानकी मंदिर में जाकर दर्शन के बाद वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान थाना के समीप ही सिंहलोक यात्री बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से ज्ञानती देवी गिर गई और बस ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना गेट पर तैनात संतरी ने दौड़ कर बस को रोका। तब तक चालक बस छोड़ कर भागने में कामयाब रहा। यात्री बस कोरबा (छत्तीसगढ़) से भाया छत्तरपुर होकर सासाराम (बिहार) जा रही थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है और दुर्घटना ग्रस्त बस को जब्त कर थाना ले गई है।
Author: Shahid Alam
Editor