नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के विश्रामपुर और नगर परिषद में अगस्त माह के राशन की पीडीएस डीलर द्वारा गड़बड़ी को लेकर पिछले एक माह से हंगामा जारी है। प्रायः डीलर की जनवितरण दूकान पर राशन की आधी मात्रा देने पर कार्डधारियों के द्वारा विरोध स्वरूप हंगामा किया जा रहा है। वहीं इनकी व्यथा सुनने को एमओ से लेकर डीएसओ तक को फुर्सत नहीं है। इसी प्रसंग में गुरुवार को वार्ड नौ के डंडिलाकला स्थित जनवितरण प्रणाली की दुकान संचालक और दलित नेता राजू राम के द्वारा प्रति यूनिट पांच के जगह दो किलो राशन दिए जाने पर दर्जनाधिक निर्धन दलित परिवार की ही महिला पुरुष कार्डधारियों का भारी विरोध किया। सुबह से दोपहर तक कार्डधारी डीलर की मनमानी पर हंगामा करते रहे और राशन लेने से इंकार किए। वहीं इससे बेफिक्र डीलर राजू राम ने आवंटन में बैक लॉग के तहत अस्सी प्रतिशत राशन की मात्रा काट लेने की विवशता में कम राशन देने की अपनी लगातार सफाई देते रहे। अब विवश कार्ड धारी दलित परिवार ने डीलर राजू राम के विरुद्ध शुक्रवार को अंचल कार्यालय में जाकर लिखित रूप से सीओ से डीलर को हटाने की गुहार लगाने का निर्णय लिया है।
बताते चलें कि राजू राम पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप पहले भी लगता रहा है।जांचोपरांत निलंबित भी किया जाता रहा है। लेकिन बसपा के विश्रामपुर विधानसभा प्रभारी की जिम्मेवारी संभाले राजू राम डीलर अपनी पहुंच के बल पर अपना निलंबन वापस कराते रहे हैं। इस बाबत बीडीओ सह सीओ विक्रम आनंद ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। जांचोपरांत दोषी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी।
