Home » झारखंड » पलामू » विकास के लिए वैश्य समाज होगा संगठित : अजय साहू

विकास के लिए वैश्य समाज होगा संगठित : अजय साहू

नीलांबर पीतांबरपुर (पलामू) : रविवार को प्रखंड क्षेत्र कुंदरी पंचायत भवन में वैश्य समाज की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जामुनडीह पंचायत के पूर्व मुखिया भोला साहू, संचालन अजय साहू एवं धन्यवाद ज्ञापन रणधीर केसरी के द्वारा किया गया। बैठक में वैश्य समाज की एकता और विकास पर चर्चा किया गया। सभी लोगों ने बारी-बारी से अपने-अपने विचारों को रखा। अजय साहू ने कहा कि वैश्य समाज के विकास के लिए संगठित होना चाहिए। संगठन से ही समाज की एकता और उसके विकास का दरवाजा खुलता है। इसलिए हम सभी वैश्य समाज की जितनी भी उपजातियां हैं, उन सभी उपजातियां को एक जगह संगठित होने की आवश्यकता है। इसके लिए हम सभी लोगों को प्रखंड के अंतर्गत जितनी भी उपजातियां हैं, उनके पास यह संदेश पहुंचाना है कि आगामी बैठक में वे बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भोला साहू ने कहा कि आगामी 31 दिसंबर 2023 दिन रविवार को अगला बैठक किया जाएगा, जिसके लिए हम सभी लोग गांव-गांव जाकर इस बैठक की सूचना लोगों तक पहुंचाएंगे। मौके पर तेली समाज के प्रखंड अध्यक्ष रमेश साहू, राहुल गुप्ता, अजीत साहू, वीरेंद्र साहू, शंकर साहू, दुर्गा प्रसाद, निरंजन गुप्ता, सुनील साहू, कुलदीप साहू, ताराचंद साहू आदि लोगों ने बैठक को संबोधित किया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!