नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड के सभी दस पंचायत में प्रखंड पशु चिकित्सालय के नए पशु चिकित्सक डॉ जितेंद्र वर्मा के देखरेख और मौजूदगी में विशेष पशु चिकित्सा शिविर आयोजन कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को बघमनवा पंचायत के गौरा ग्राम से हुई।इसमें पशुपालक को अपने मवेशियों को स्वस्थ और रोगमुक्त रखने के उपायों की जानकारी दी गयी। पशुओं को उनके घर जाकर रोगरोधी टीके दिए गए। पशुओं में गाय, बैल,भैंस, बकरी, सुअर आदि के स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। साथ ही उन्हें कृमिनाशक दवा और लिवर को दुरुस्त करने के टीके दिए गए। दिनभर चले विशेष पशु चिकित्सा शिविर में 49 पशुपालक को उनके पशुधन को निरोग रहने हेतु जरूरी दवाइयां दी गई। वहीं पशुधन को स्वस्थ निरोग रहने की जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध गाइड बुक के पूरे गांव में वितरण किए गए। इस चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य कर्मचारी सुनील दूबे के अलावा पशु मैत्री गौतम कुमार बैठा, नवनीत कुमार चौबे और फिरोज खान ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। डॉ जितेंद्र वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को घासीदाग पंचायत के राजखाड़ में विशेष पशु चिकित्सा शिविर लगेगा।
Author: Shahid Alam
Editor