Home » राज्य » दिल्ली एनसीआर » नई संसद पर उपराष्ट्रपति ने पहली बार फहराया तिरंगा, समारोह में पहुंचे पक्ष-विपक्ष के कई नेता

नई संसद पर उपराष्ट्रपति ने पहली बार फहराया तिरंगा, समारोह में पहुंचे पक्ष-विपक्ष के कई नेता

संसद की नई बिल्डिंग में ध्वजारोहण

आज़ाद दर्पण डेस्क : 17 सितंबर 2023 को संसद की नई बिल्डिंग पर तिरंगा फहराया गया। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नए भवन पर तिरंगा फहराया। मौके पर लोसकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी उपस्थित थे।

नई बिल्डिंग में काम काज होगा शुरू 

बताते चलें कि संसद का विशेष सत्र अगामी 18 सितंबर से बुलाया गया है। विशेष सत्र के पहले दिन तो सारा कार्य पुराने भवन में ही होगा। लेकिन दूसरे दिन यानि कि 19 सितंबर से संसद का सारा काम नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाएगा। इसी दिन गणेश चतुर्थी भी है।

कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए कांग्रेस अध्यक्ष 

17 सितंबर को ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रमुख विपक्षी नेता कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संसद की नई बिल्डिंग में तिरंगा फहराने के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने राज्यसभा के महासचिव को पत्र लिख कर कहा है कि वे अपनी पार्टी के सीडब्ल्यूसी की मीटिंग के लिए हैदराबाद में हैं। यह बैठक काफी पहले से निर्धारित था। जबकि ध्वजारोहण कार्यक्रम का निमंत्रण उन्हें 15 तारीख को मिल है। ऐसे में 17 सितंबर को आयोजित समारोह में वे शामिल नहीं हो सकेंगे।

समारोह में पहुंचे पक्ष-विपक्ष के कई नेता 

17 सितंबर को आयोजित समारोह में पक्ष ओ विपक्ष के कई नेता पहुंचे। समारोह में संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और प्रमोद तिवारी सहित कई नेता शामिल हुए।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

онлайн – Gama Casino Online – обзор.448

Гама казино онлайн – Gama Casino Online – обзор ▶️ ИГРАТЬ Содержимое Обзор онлайн-казино Gama Casino Преимущества Недостатки Преимущества и

error: Content is protected !!