नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत मुख्यालय के दोनों छठ पूजा घाट शिवघाट और राजघाट के अलावा रेहला कोयल नदी तट पर छठ पूजा आयोजन करने की जिम्मेवारी संभाले छठ पूजा समिति आयोजन को प्रभावी बनाने के लिए घाटों का निरीक्षण किया। समिति धनसंग्रह करने के साथ नदी छठ घाट को व्यवस्थित करने के काम में प्रतिदिन लगा हुआ है। छठ पूजा समिति के पदाधिकारी और दर्जनों सक्रिय श्रमदानी सदस्य पूरे मनयोग से इस कार्य में जुटे हुए हैं। रेहला कोयल नदी छठ घाट पर जलस्तर बढ़ाने के लिए शीघ्र पोकलेन मशीन से विगत वर्ष की भांति गहरीकरण कार्य कराने का समिति ने निर्णय लिया है। वहीं घाट सज्जा व सुंदरीकरण के साथ ही टेंट, स्टेज बनाने का प्रारंभिक कार्य शुरू हो गया है। साथ ही छठ घाट पर प्रथम अर्घ्य की रात्रि में शानदार भक्ति जागरण का आयोजन होनेवाला है। साथ ही मनोरम झांकी की प्रस्तुति भी व्रती के घाट पर रतजगा में सहायक बनेगा। जबकि काशी वारणसी से आए निपुण पंडितों से गंगा महाआरती से छठघाट जगमग होगा।
Author: Shahid Alam
Editor