Home » झारखंड » पलामू » पलामू : बूथ बदले जाने को लेकर नाराज ग्रामीणों ने बैठक कर वोट बहिष्कार का किया ऐलान, जानें कहां का है मामला

पलामू : बूथ बदले जाने को लेकर नाराज ग्रामीणों ने बैठक कर वोट बहिष्कार का किया ऐलान, जानें कहां का है मामला

नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : उंटारी रोड प्रखंड के जोगा पंचायत के बिरजा ग्रामवासियों ने वर्ष 09 से बूथ हटाकर दो किमी से अधिक दूर कुल्ही में किए जाने के बावजूद अबतक सुधार नहीं होने को लेकर 750 मतदाता आसन्न लोकसभा के चुनाव में मतदान का सामूहिक बहिष्कार करने का फैसला किया है। बिरजा ग्राम के मतदाताओं का कहना है कि वर्ष 1960 से बिरजा में पोलिंग बूथ था। लेकिन 2009 में एक राजनीतिक साजिश के तहत बूथ को दो किमी दूर कुल्ही में स्थांतरित कर दिया गया है। बिरजा के ग्रामीणों ने बैठक करने के बाद शनिवार को वोट बहिष्कार करने का एकमत से हाथ उठाकर निर्णय लिया। बैैठक के उपरांत बिरजा गांव के मतदाता शिवकुमार चौधरी, गोविंद चौधरी, नरेश चौधरी, बिमल चौधरी, विजय कुमार महतो, राजेंद्र चौधरी, रामजी चौधरी, शंकर चौधरी, राजपतिया देवी, शकरी देवी, अनिता देवी,कल्पतिया देवी, कुन्ती देवी, चंद्रिका चौधरी, श्रद्धा देवी, ममता देवी, सबिता देवी, अनिता देवी, सहित सौ से अधिक मतदाताओं ने कहा कि जब तक हमारा बूथ कुल्ही से बिरजा नहीं होगा, तब तक वोट का बहिष्कार जारी रहेगा। बिरजवासी ग्रामीणों ने एलान किया कि बूथ नहीं तो वोट नहीं के निर्णय पर सभी एकजुट होकर अडिग रहेंगे। अभी दोनो गांवों का बूथ कुल्ही में ही है। ग्राम बिरजा के ग्रामीणों का कहना है की हम लोग कुल्ही वोट डालने नहीं जायेंगें। चुनाव के समय बूथ स्थानांतरण को लेकर अधिकारियों के द्वारा केवल आश्वासन ही दिया जाता है। लेकिन डेढ़ दशक बाद भी इस विषय पर चुनाव आयोग से लेकर ग्रामीणों ने कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया है। लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं किया गया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!