राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के ढाव ग्राम के ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर दुर्गा पूजा के स्थल से धारा 144 हटाने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि जिस स्थान पर दुर्गापूजा का पंडाल बनाया जाता था।वह स्थल एनएच के फोरलेन निर्माण में चला गया है। सर्वसम्मति से नई जगह का चयन कर दुर्गापूजा का पंडाल बनाया गया है। परंतु किसी व्यक्ति के आवेदन पर उक्त स्थल को धारा 144 के तहत निषिद्ध किया गया है। ग्रामीणों ने एसडीओ से उक्त स्थल पर लगाए गए धारा 144 को हटाने की मांग की है, जिससे कि ग्रामीण शांतिपूर्ण तरीके से मां दुर्गा का पूजा कर सकें। ग्रामीणों की मांग पर पंचायत के मुखिया जितेंद्र पासवान ने भी सहमति जताई है। मांग करने वालों में अजय कुमार, गोपाल प्रसाद, गोपाल जयसवाल, जमुना प्रसाद, कमलेश कुमार, सिकंदर मेहता, विमलेश कुमार, ब्रजकिशोर प्रसाद, प्रमोद कुमार सहित कई लोग शामिल हैं।
Author: Shahid Alam
Editor