नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : रेहला थाना के पास के गुरहाकला पंचायत स्थित शिवमन्दिर में नवयुवक संघ द्वारा आयोजित दुर्गापूजा पंडाल के पास के पंचायत सचिवालय में रखे पूजा प्रसाद के समीप जिला उद्यान प्रशिक्षण दल के साथ शनिवार अपराह्न मुखिया राधाकृष्ण साव को मांसाहारी भोजन करने पर पूजा समिति के पदाधिकारी नाराज गए। इस मामले को लेकर खूब हंगामा हुआ। दोनों तरफ से विवाद और तकरार बढ़ने के साथ हंगामा तेज हो गया। पुलिस व वरीय पदाधिकारियों मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया।
क्या है पूरा मामला
रेहला प्रखण्ड के गुरहाकला पंचायत के मुखिया राधाकृष्ण साव मुखिया हैं। पंचायत सचिवालय में पांच दिवसीय उद्यान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। शनिवार को प्रशिक्षण का आखिरी दिन था। पंचायत सचिवालय के पास ही दुर्गापूजा महोत्सव का आयोजन किया गया है। पंचायत सचिवालय में पुजा का प्रसाद रखा गया था। इधर प्रशिक्षण के अंतिम दिन शनिवार को प्रशिक्षण के उपरांत पंचायत के मुखिया, उद्यान विभाग के अधिकारी और महिला स्वयं सहायता समूह की प्रशिक्षणार्थी 47 महिलाएं पंचायत सचिवालय में मांसाहारी भोजन करने लगे। चूंकि वहां दुर्गापूजा का पवित्र प्रसाद भी रखा हुआ था। जैसे ही मांसाहारी भोजन करने की जानकारी पुजा समिति व अन्य श्रद्धालुओं को हुई, वे भड़क गए और वहां हंगामा शुरू कर दिया। मौके की नजाकत देख मेदिनीनगर से आए जिला उद्यान पदाधिकारी और ट्रेनर अपने सरकारी वाहन से वहां से निकल गए। वहीं प्रशिक्षणार्थी महिलाएं भी मौके देख कर खिसक ली। इधर मौके पर सैंकड़ों लोग जमा हो गए और पंचायत के मुखिया राधाकृष्ण साव सहित पूजा प्रसाद के अपवित्र करने के जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कारवाई की मांग करने लगे।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही सीओ विक्रम आनंद और रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुट गए। इसी दरम्यान गांव की कई महिलाएं मौके पर उपस्थित जिप सदस्य विजय रविदास व मुखिया राधाकृष्ण साव से उलझ गई। समझाने की कोशिश में पुलिस पार्टी से भी कई महिलाओं की तीखी बहस हो गई। मौके की नजाकत को देख मुखिया राधाकृष्ण साव को पुलिस हिरासत में साथ लेकर रेहला थाना ले आई।
एसडीओ व एसडीपीओ की मौजूदगी में सुलझा मामला
घटना की संवेदनशीलता और गंभीरता को देख सदर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी राजेश साह व एसडीपीओ सुरजीत कुमार के साथ-साथ पुलिस इंस्पेक्टर प्रियंका आनंद सदबल पहुंचकर गुरहाकला के आक्रोशित दुर्गापूजा कमिटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह सहित संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य विष्णुदेव सिंह, राजेश चंद्रवंशी, वंशी चौधरी सहित पूरी पूजा कमिटी से वार्ता कर मामले को तात्कालिक रूप से शांत कराया। पूजा कमिटी ने लिखित आवेदन देकर घटना के प्रमुख रूप से जिमेवार मुखिया राधाकृष्ण साव तथा जिला उद्यान विभाग के पदाधिकारी के साथ आई ट्रेनर टीम के विरुद्ध पूजा को अपवित्र करने तथा धार्मिक भावना भड़काने के आरोप लगाते हुए कड़ी कानूनी कारवाई की मांग की।
मुखिया ने ग्रामीणों से मांगी माफी, पुलिस हिरासत में है मुखिया
वार्ता के दौरना मुखिया राधाकृष्ण साव ने रेहला थाना में गुरहाकला दुर्गापूजा कमिटी से हाथ जोड़कर अपनी गलती की माफी मांगते हुए आरजू मिन्नत की। लेकिन पूजा कमिटी ने इस मसले पर पूजा स्थल पर व्यापक विचार विमर्श के बाद अपना निर्णय देने की बात कहकर थाना से अपने गांव देर शाम लौट गए। समाचार लिखे जाने तक मुखिया रेहला पुलिस कस्टडी में हैं।
क्या कहते हैं एसडीओ
इस संबंध में एसडीओ राजेश कुमार साह ने बताया कि मामला सुलझा लिया गया है। दुर्गापूजा समिति ने लिखित आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार जांच के बाद दोषी पर विधि सम्मत कारवाई की जायेगी।