Home » झारखंड » पलामू » पलामू : सड़क के घटिया निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध, सुधार नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

पलामू : सड़क के घटिया निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध, सुधार नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

राजेस प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : नगर पंचायत अंतर्गत अररुआ खुर्द मोड़ से तूरी गांव होते हुए लंगूराही चहका गांव तक करोड़ों रुपए की लागत से हो रहे पथ निर्माण कार्य में ग्रामीणों द्वारा अनमितता का आरोप लगाया गया है। गांव के ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में काफी कम मात्रा में अलकतरा का प्रयोग करते हुए, मिट्टी युक्त सड़क पर ही कालीकरण कर दिया जा रहा है। सड़क का निर्माण मानक के अनुसार नहीं हो रहा है। कालीकरण के तत्काल बाद से ही सड़क उखड़ने लगा है। इसके अलावा पुराने ग्रेड-2 पथ, जहां पर कालीकरण किया जा रहा है, उक्त स्थल की मिट्टी की भी साफ-सफाई अच्छे तरीके से नहीं की जा रही है। मिट्टी के ऊपर ही कालीकरण किया जा रहा है, जो हाथ की उंगली से छूने से ही उखड़ रहा है। इस संबंध में समाजसेवी राजीव रंजन के द्वारा ठेकेदार से शिकायत की गई। लेकिन ठेकेदार के द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया। आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य रामजी पासवान, पैक्स अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, शंभू कुमार सिंह, उमा यादव, महेंद्र यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क बहुत ही उपयोगी है। इसी सड़क में हरिहरगंज का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी पड़ता है। सड़क के घटिया निर्माण होने से हरिहरगंज तथा पिपरा प्रखंड के लोगों को आवागमन में परेशानी होगी। घटिया सड़क निर्माण से लोगों में आक्रोश है। ठेकेदार द्वारा अनियमितता का विरोध करने के बावजूद निर्माण कार्य में सुधार नहीं हो रहा है। पथ निर्माण कार्य के समय विभाग के अधिकारी भी उपस्थित नहीं रहते हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देती है तो वे लोग एकजुट होकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। मौके पर किशन यादव, उदित प्रजापति, दिनेश मेहता, उपेंद्र साव, कृष्णा साव, नंदन यादव, राकेश पासवान, मनीष कुमार, आकाश कुमार, त्रिवेणी यादव, अशोक पासवान, संजय पासवान, दिनेश पासवान, प्रिंस सिंह, सुशांत सिंह राजपूत, छोटू पासवान, विक्की पासवान, चंद्रदीप पासवान, लखन पासवान, गेंदा लाल यादव, ओम प्रकाश यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!