Home » झारखंड » पलामू » विश्रामपुर : गुरी पंचायत में लगा आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत शिविर, ग्रामीणों ने जमा किया सैंकड़ों आवेदन

विश्रामपुर : गुरी पंचायत में लगा आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत शिविर, ग्रामीणों ने जमा किया सैंकड़ों आवेदन

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड अंतर्गत कुल दस पंचायत में क्रमशः आयोजित हो रहे राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत गुरी पंचायत सचिवालय परिसर में सोमवार को शिविर का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन जिला अपर समाहर्ता सुरजीत सिंह ने किया। उन्होंने राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस शिविर में सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभ हेतु लगाए गए विभिन्न 15 स्टॉल पर दिनभर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। विशेषकर आवास और मनरेगा के सिंचाई कूप आदि योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन देनेवालों की अच्छी खासी भीड़ दिखाई दी। सर्वाधिक 829 आवेदन अबुआ आवास के लिए प्राप्त हुए। इनमें से अधिकांश को ऑनलाइन सूचीबद्ध किया गया। ब्लॉक प्रमुख रंभा देवी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया। उन्होंने बीडीओ सह सीओ व प्रभारी सीडीपीओ विक्रम आनंद के साथ यूएमएस गुरी की दर्जनभर छात्राओं को साइकिल क्रय हेतु चेक प्रदान किया। सीओ सह बीडीओ विक्रम आनंद दिनभर शिविर को व्यवस्थित ढंग से संचालन हेतु तत्पर रहे। जबकि जीपीएस मुकेश कुमार माइक से शिविर तक पहुंचे ग्रामीणों के आवेदन और उनकी जरूरतों के हिसाब से स्टॉल तक पहुंचने के लिए निर्देशित करते रहे। मनरेगा और आवास के स्टॉल पर बीपीओ अरविंद सिंह, आवास को-ऑर्डिनेटर अजीत सिंह ,राजस्व स्टॉल पर उप निरीक्षक सत्येंद्र पांडेय दिनभर ग्रामीणों के आवेदन पर समुचित कारवाई के लिए सुझाव देते दिखे। वहीं प्रखंड बीस सूत्री क्रियानयवन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित, ब्लॉक उपप्रमुख सत्येंद नारायण सिंह, मुखिया घूरा बैठा, पंसस प्रतिनिधि ओम प्रकाश पांडेय गुड्डू ग्रामीणों को उनकी जरूरत के अनुसार आवेदन भराने और निष्पादन के लिए सहयोग में मुस्तैद थे। साथ ही इनलोगों ने गुरी पंचायत सहित इसके अंतर्गत के सभी गांव टोले वार्ड के चयनित अभावग्रस्त लोगों को ठंड से राहत दिलाने हेतु कंबल का वितरण भी किया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!