Home » झारखंड » पलामू » विश्रामपुर : साल के अंतिम दिन बाबा म्हतवाना धाम पर मेला का हुआ आयोजन, लोगों की उमड़ी भीड़

विश्रामपुर : साल के अंतिम दिन बाबा म्हतवाना धाम पर मेला का हुआ आयोजन, लोगों की उमड़ी भीड़

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद मुख्यालय के एक छोर पर स्थित खुटीसोत नदी तट पर ग्राम्य आस्था के प्रतीक रहे बाबा म्हतवाना धाम पर वर्ष के अंतिम दिन शनिवार परंपरा के अनुसार भव्य मेला का आयोजन हुआ। उल्लेखनीय है कि प्राचीन समय से साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को बाबा म्हतवाना धाम पर भव्य मेला का आयोजन किया जाता रहा है। मेला में सैकड़ों की संख्या में इलाकाई लोग के अलावा दूर-दूर से भी लोग काफी संख्या में इसमें आये थे। कड़ाके की ठंढ और भारी मौसम पर आस्था भारी पड़ा। लोग अहले सुबह से ही म्हतवाना धाम पहुंचकर स्नानादि के उपरांत लगे थे. पूजा अर्चना में जुट गए थे। इस अवसर पर आयोजित भोजपुरी दुगोला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी व विधायक के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि मेला ग्रामीण संस्कृति की पहचान है। यह सांस्कृतिक पहचान हमे विरासत में मिली है। हमें इस सांस्कृतिक विरासत को आगे लेकर जाना है। उन्होंने घोषणा किया कि विधायक मद से धाम स्थल पर यात्री शेड का निर्माण कराया जायेगा। इसके अलावे धाम तक पहुंचने वाले सड़क का पक्कीकरण कराया जायेगा। इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार लाल, इदरीश हवारी, वार्ड पार्षद सुनील कुमार चौधरी, समाजसेवी विजय कुमार रवि,,शिक्षक देववंश राम,,बिनोद राम सहित सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!