Home » झारखंड » पलामू » विकास के मामले में पहले पायदान पर होगा विश्रामपुर विधानसभा : विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी

विकास के मामले में पहले पायदान पर होगा विश्रामपुर विधानसभा : विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के उटारी रोड प्रखंड अंतर्गत लकड़ही से परती मांझी तक नव पथ निर्माण का शिलान्यास पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने बुधवार अपराह्न में किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकास के मामले में विश्रामपुर पहले पायदान पर रहेगा। कोई भी गांव मुहल्ले तक का पथ कच्चा नहीं बचेगा। शिलान्यास स्थल पर आयोजित जनसभा का संचालन पूर्व जिप सदस्य मनोज सिंह ने किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता उटारी रोड मंडल भाजपा अध्यक्ष सुशील ठाकुर ने किया। कार्यक्रम को जिला भाजपा उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने भी संबोधित किया। मौके पर भाजपा नेता शंकर यादव, कैप्टन आर सी यादव, रघुवीर सिंह चंद्रवंशी, राजाराम मेहता, बजरंगी साह, सुनील शर्मा, मानदेव साह, पवन मेहता आदि उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!