नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद के रेहला कोयल नदी छठ घाट पर क्षेत्र के सबसे अधिक कारेब दो हजार छठव्रति छठ पूजा का अनुष्ठान करते हैं। इस घाट पर व्रतियों के लिए सुगम व्यवस्था बीते कई वर्षों से रेहला की छठ पूजा समिति करती आ रही है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ पूजा समिति घाट पर व्यवस्था को दुरुस्त करने में पिछले 15 दिनों से जुटी हुई है। समिति के पदाधिकारियों की देख-रेख में स्थानीय युवाओं की टीम लगातार श्रमदान से घाट को सुंदर व सुगम बनाने में लगी हुई है। समिति ने छठ घाट को सुगम व सुंदर बनाने के लिए घाट की साफ-साफ के साथ-साथ गहरीकरण का कार्य भी करवाया है।
सहायक नगर आयुक्त ने किया घाट का निरीक्षण
इधर छठ महापर्व के आयोजन के मद्देनजर नगर परिषद के सहायक नगर आयुक्त दानिश हुसैन ने रेहला छठ पूजा कमिटी के अध्यक्ष मंगल गुप्ता, सचिव ज्वाला गुप्ता, कार्यकारिणी अध्यक्ष ददई ठाकुर के साथ छठ घाट पर पहुंचकर नदी घाट की व्यवस्था, सुरक्षा मानक, साफ सफाई, विद्युत रौशनी की पुख्ता व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने नगर परिषद के सबसे बड़े छठ पूजा आयोजन के पहुंचपथ तथा रेहला स्टेशन रोड में दुकानों द्वारा पानी बहाने तथा अतिक्रमण को हटाने के संबंध में रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक से तत्काल जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया।
सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से की जाएग निगरानी
पूरे विश्रामपुर और नगर परिषद के सबसे बड़े छठ पूजा आयोजन स्थल रेहला कोयल नदी छठ घाट के रास्ते और आयोजन स्थल पर पहली बार सीसीटीवी कैमरे से निगरानी राखी जाएगी। साथ ही भीड़ पर ड्रोन कैमरे से भी नजर राखी जाएगी। रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक और नप के सहायक नगर आयुक्त दानिश हुसैन के निर्देश पर रेहला छ्ठपूजा समिति ने सारे सुरक्षा मानकों का पालन करने का निर्णय लिया है।

Author: Shahid Alam
Editor