Home » झारखंड » पलामू » विश्रामपुर : आत्मनानंद मेमोरियल ट्रस्ट (आत्मन) लोगों सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति करेगा जागरूक

विश्रामपुर : आत्मनानंद मेमोरियल ट्रस्ट (आत्मन) लोगों सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति करेगा जागरूक

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद के रेहला में दिवंगत मनीषी आत्मानंद चौबे की स्मृति में संचालित आत्मनानंद मेमोरियल ट्रस्ट (आत्मन) ने अपने शिक्षा, स्वास्थ्य, जनकल्याण के क्षेत्र में कार्य करने के अलावा लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के प्रति प्रतिबद्धता जताया है। इस सामाजिक संस्था के प्रमुख और दिवंगत के पुत्र इंजिनियर रंजीत चौबे ने बताया कि आत्मन ट्रस्ट ने दिवंगत की पुण्य तिथि पर होनेवाले विविध जन कल्याणकारी कार्यक्रम के साथ ही पूरे वर्ष भर सामाजिक क्षेत्र में कई उपयोगी कार्यक्रम और जन जागृति संचालित करने का खाका तैयार कर इसपर अमल करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के जरिए शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी बच्चों के प्रोत्साहन के साथ ही, कॉलेज में पढ़नेवाले सीनियर बच्चों के लिए जरूरी किताबें उपलब्ध कराने हेतु संत तुलसीदास कॉलेज रेहला में पुस्तकालय की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ खेल और स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किए जायेंगे। वहीं ग्रामीणों क्षेत्र में मेडिकल कैंप लगाकर जरूरी इलाज और दवा वितरण के साथ स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रम किया जायेगा। इनके अलावा कई क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इनमें सड़क यातायात में आए दिन बढ़ रही सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट तथा चार चक्के वाहन आदि के चालक और सवार को सेफ्टी बेल्ट लगाना को अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए जागरूक करना शामिल है। इसके साथ आवागमन में ट्रैफिक नियम के पालन तथा सावधानी से चलने के प्रति सतर्कता बरतने के लिए अभियान चलाने पर फोकस किया गया है। इसके लिया उन्होंने पुलिस प्रशासन से जरूरी सहयोग लेने की बात कही। उन्होंने ट्रस्ट का दायरा और सामाजिक जुड़ाव बढ़ाने के लिए क्षेत्र के सामाजिक सेवा में सक्रिय लोगों से सहयोग लिया जाएगा।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!