Home » झारखंड » पलामू » विश्रामपुर : बेलचम्पा की बेटी ने नीट में लहराया परचम

विश्रामपुर : बेलचम्पा की बेटी ने नीट में लहराया परचम

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखण्ड क्षेत्र के बेलचंपा निवासी व नवोदय विद्यालय, गढ़वा की हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण छात्रा अंजली कुमारी ने मेडिकल के राष्ट्रीय पात्रता प्रतियोगिता परीक्षा (नीट) में 671 का अंक लाकर सफलता की कीर्तमान बनाया है। रेहला स्थित राजमाता गारमेंट्स के संचालक रंजीत सिंह और माता बबीता सिंह की लाडली बिटिया अंजली बाल्यकाल से ही कुशाग्र बुद्धि की है। उसने राजकीय मध्य विद्यालय, गुरहाकला में प्राइमरी शिक्षा से लेकर नवोदय विद्यालय, जपला में अपनी स्कूली पढ़ाई की है। अंजली ने अबतक की स्कूली शिक्षा के दौरान हमेशा अव्वल स्थान प्राप्त किया। अपने दिवंगत दादा विक्रमा सिंह और दादी तेतरी देवी को प्रेरणास्रोत माननेवाली अंजली ने बताया कि नवोदय विद्यालय, गढ़वा के प्राचार्य और भौतिकी प्रोफेसर एमके पांडेय के मार्गदर्शन से अपने करियर के लक्ष्य को हासिल करने की राह को उसने आसान बनाया। अंजली ने डॉक्टर बन कर ग्रामीण इलाके की कमजोर चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की इच्छा जतायी है। वहीं इस खबर से बेलचंपा और रेहला के प्रेरणा परमार्थी परिवार में खुशियों के आलम है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!