नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के ऊंटारी रोड प्रखंड अंतर्गत मुरमा कला ग्राम में दिनेश विश्कर्मा की मां के आकस्मिक निधन की सूचना को मिलने पर भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने उनके घर जाकर के उनके परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया। वहीं मुरमाखुर्द पंचायत के मलवरिया निवासी हरि रजवार के पत्नी की अचानक तबीयत बिगड़ने से उनकी मृत्यु हो गई थी। प्रदेश भाजपा नेता डा ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने मृतका के परिजन से मिलकर आर्थिक सहयोग दिया। वहीं मुरमा कला पंचायत के लकड़ही टोला निवासी जयराम रजवार व नंदू पासवान के पुत्र के असामयिक निधन पर उनके घर जाकर शोक संतप्त परिजन से मिलकर सांत्वना दिया तथा आर्थिक सहयोग भी किया। इस मौके पर भाजपा नेता इदरीश हवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील ठाकुर, महामंत्री रघुवीर सिंह चंद्रवंशी, गुड्डू चंद्रवंशी, दिनेश विश्वकर्मा, छोटू दुबे, उमाशंकर कुमार, सुरेश पासवान, संजय चंद्रवंशी, अजीत कुमार चंद्रवंशी, भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी सुरज तिवारी आदि मौजूद थे।
