नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद के प्रमुख कस्बा रेहला में रामनवमी महासमिति और बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में विशाल और शानदार महावीरी जुलूस पूरे कस्बाई क्षेत्र में निकला। इसके पूर्व रामदरबार से सुसज्जित भव्य रथ की बजरंग चौक पर पूजा कर आरती उतारी गई। मौके पर अतिथियों और विशिष्टजनों ने नारियल फोड़कर पूजा की थाल के साथ रथ और आराध्य राम दरबार का नमन व वंदन किया। इसके उपरांत रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष आलोक शुक्ल की अगुआई में दो दर्जन से अधिक युवा ब्रिगेड टीम के उत्साही बजरंगी ने रेहला बजरंग चौक पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि व पूर्व मंत्री सह विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, विशिष्ट अतिथि व रेहला ग्रासिम संस्थान प्रमुख हितेंद्र अवस्थी, एचआर हेड पदमाकर लाल दास, सम्मानित अतिथि प्रदेश भाजपा नेता टिकैत चौबे, प्रदेश कांग्रेस नेता विजय कुमार चौबे, विधायक प्रत्याशी अमृत शुक्ल, लाइजन अफसर नितेश पांडेय, संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य व समाजसेवी डॉ डी पी शुक्ल, भाजपा नेता डॉ बी पी शुक्ल, रामनाथ कश्यप, महेंद्र कुमार चौबे, रणजीत सिंह, नीरज सिंह, कृपाशंकर सिंह, चंचल शुक्ल, संजय शुक्ल, देव नारायण दूबे, एस एम एशले, वेद प्रकाश शर्मा सहित सौ विशिष्टजन को अंगवस्त्र देकर और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। विधायक ने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि भगवान राम की महिमा को सारा विश्व स्वीकार करता है। रेहला ग्रासिम संस्थान प्रमुख हितेंद्र अवस्थी ने कहा की भगवान राम की महिमा अपरंपार है।इस पूरे कार्यक्रम को समिति के उपाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल, संतोष गुप्ता, पंकज गुप्ता, सचिव पंकज चौबे, पार्षद दिनेश शुक्ल, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र दूबे, संजीत सिंह, विकास शुक्ल, मीडिया प्रभारी मणिशंकर दूबे, संगठन मंत्री पुनीत शुक्ल, राहुल शुक्ल, आशीष गुप्ता, प्रियांशु शुक्ल, नीरज शुक्ल ने सामूहिक रूप से रथ पूजा से लेकर सम्मान समारोह तथा जुलूस को प्रभावी बनाने में सक्रिय रहे।
जय श्रीराम के नारों से राममय हुआ विश्रामपुर प्रखण्ड
रेहला व आस-पास के दो दर्जनों गांव से रामनवमी महोत्सव पर परंपरागत अस्त्र-शस्त्र के साथ बुधवार अपराह्न विशाल महावीरी जुलूस निकला। इस दौरान रेहला कस्बा के एक छोर थाना चौक से बीमोड़ हाईवे के चार किमी पथ पर राम भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ था। महावीरी जुलूस के दौरान रेहला थाना चौक पर कई बजरंगी अखाड़ा द्वारा पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र से किया गया हैरतअंगेज प्रदर्शन देखने लायक था। जुलूस महावीर चौक से रेहला थाना चौक, स्टेशन रोड बाजार क्षेत्र, रेलवे स्टेशन चौक, सिद्धपीठ श्री योगीबीर बाबा देवस्थल तक पहुंचा। जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं ने वहां आयोजित महायज्ञ के महाप्रसाद खीर को ग्रहण किया। महाप्रसाद के ग्रहण करने के उपरांत बीमोड़, डंडिला खुर्द, एबीसीआईएल मेनगेट होते हुए रेहला शुक्र बाजार तक जाने के दौरान उत्साही रामभक्त और बजरंगी सेना के गगनभेदी जयकारा माहौल राममय हो गया। रेहला के बजरंगी जुलूस की मिलनी में गुरहाकला, विशुनपुर, डंडिला खुर्द, रमजानी बिगहा, मायापुर आदि दर्जन भर जुलुस का मिलान हुआ।
विश्रामपुर में पहली बार नारी सेना बजरंगी जुलूस की बनी हिस्सा
नगर परिषद के रेहला में बुधवार को निकला महाबीरी जुलूस में सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। प्रखण्ड के रामनवमी के इतिहास में पहली बार बिशुनपुर ग्राम की सौ भग्वा वेशधारी नारी शक्ति का विराट प्रदर्शन आकर्षण केंद्र रहा। पहली बार रामभक्ति से सराबोर नाचते-गाते हरि कीर्तन करती बजरंगी नारी सेना की रामभक्ति देखने लायक थी।
PURIX Toilet Cleaner के जिला तथा ब्लॉक लेवल पर डीलरशिप लेने के लिए +916206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।


Author: Shahid Alam
Editor