Home » झारखंड » पलामू » विश्रामपुर : उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सम्पन्न हुआ छठ महापर्व, गंगा आरती, भक्ति जागरण जैसे आध्यात्मिक आयोजनों से भक्तिमय हुआ क्षेत्र

विश्रामपुर : उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सम्पन्न हुआ छठ महापर्व, गंगा आरती, भक्ति जागरण जैसे आध्यात्मिक आयोजनों से भक्तिमय हुआ क्षेत्र

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद व इसके सबसे बड़ा कस्बा रेहला सहित समस्त आंचलिक क्षेत्र में साक्षात देव दर्शन का महापर्व  छठ उदीयमान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। इस महापर्व से पूरा आंचलिक क्षेत्र भक्ति भाव में डूबा हुआ था। रेहला कोयल नदी तट सहित विश्रामपुर के शिव घाट और राजघाट और नावाडीहकला स्थित अष्टभुजी साईं मंदिर स्थित जलाशय पर गंगा महाआरती का भव्य आयोजन हुआ। गंगा आरती में मुख्य अतिथि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी भी अष्टभुजी साईं मंदिर में मौजूद रहे। इस अवसर पर विश्रामपुर व रेहला में भक्ति जागरण का शानदार आयोजन हुआ। भक्ति जागरण में जमशेदपुर की छठ गायकी स्पेशलिस्ट खुशबू सिंह और वाराणसी के प्रसिद्ध भक्ति गायक विशाल केशरी की लयदार और मीठे रसीले बोल से रातभर छठ घाट आबाद रहा। विश्रामपुर शिव घाट व राज घाट पर छठ पूजा समिति ने भक्ति जागरण का आयोजन किया। शिव घाट व राज घाट पर आयोजित भक्ति जागरण का उद्घाटन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह विधायक पुत्र डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काट कर किया। वहीं विगत 12वर्षो से सबसे बड़ा छठ पूजा आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाले छठ पूजा समिति,रेहला के कोयल नदी तट पर बने भव्य स्टेज पर प्रदेश भाजपा नेता डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, कांग्रेस नेता अमृत शुक्ल, डॉ प्रकाश परिमल, डॉ पंकज प्रभात, पुलिस निरीक्षक प्रियंका आनंद, थाना प्रभारी नेमधारी रजक, सिया जानकी सिंह को माता की चुनरी देकर स्वागत किया गया। वहीं कोलकाता से आए झांकी प्रस्तुति ग्रुप और भक्ति जागरण कार्यक्रम के कलाकारों के साथ ही सांस्कृतिक आयोजन के विशिष्ट अतिथि व गढ़वा जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह, मंत्री के प्रतिनिधि कंचन साहू, गढ़वा के जेएमएम अध्यक्ष फुजैल अहमद खान, वरिष्ठ समाजसेवी राकेश पाल आदि को कोयल नदी तट मंच पर अध्यक्ष मंगल गुप्ता, कार्यकारिणी अध्यक्ष ददई ठाकुर, डॉ बी पी शुक्ल, संजू सिंह, कुमार कालिका सिंह, कृपा शंकर सिंह, नीरज सिंह, धीरज सिंह शेरू ने चुनरी भेंट कर स्वागत किया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!