नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखण्ड क्षेत्र के पंडालों में स्थापित मां दुर्गे दरबार का बुधवार तीसरे पहर में विदाई जुलूस निकालकर नजदीक के विसर्जन स्थलों में आदरपूर्वक विसर्जन के साथ ही दुर्गापूजा उत्सव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। शक्ति की भक्ति के प्रतीक शारदीय नवरात्र व बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य के जीत का प्रतीक विजयादशमी त्योहार सौहार्द और शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। इसको लेकर प्रतिपदा को कलश स्थापना से विजयादशमी तक पूरा आंचलिक क्षेत्र का वातावरण शक्ति की भक्ति में पूरी तरह भक्तिमय रहा। इसको लेकर कई जगह के पूजा पंडाल में मानस प्रवचन, रामलीला नाटक तथा बीमोड़ स्थित जय मां शेरावाली क्लब द्वारा रावण पुतला दहन का आकर्षक कार्यक्रम अलावा भक्ति जागरण आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा नप मुख्यालय के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, गढ़ टोला व आदर्श कला केंद्र, सोरडीहा तथा जय मां भवानी संघ, रेहला ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। जबकि व्यापार संघ, रेहला ने भोजपुरी भक्ति जागरण कार्यक्रम से माता का जगराता किया। रेहला के सबसे पुराने दुर्गापूजा और कालीपूजा आयोजन करते आ रहे गढ़वा रोड स्टेशन पूजा समिति सहित चारो पूजा स्थल सहित नवयुवक संघ दुर्गापूजा समिति, डंडिला खुर्द, नवयुवक संघ गुरहकला सहित स्थानीय नप मुख्यालय में दुर्गापूजा के अर्से से चारो पूजा आयोजन कमिटी ने बुधवार को माता के जयकारा के साथ विसर्जन जुलूस निकालकर मां भगवती को नम आंखों से विदाई दी।

Author: Shahid Alam
Editor