नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नप अंतर्गत जैक द्वारा कुल छह परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक और चार पर इंटर की परीक्षा का शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त संचालन किया जा रह है। बीडीओ सह उड़नदस्ता प्रभारी संदीप कुमार के देख-रेख में सभी परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं परीक्षा केंद्र के दो सौ मीटर के परिधि में धारा-144 लगाकर केवल परीक्षार्थी और परीक्षक के सिवा अवैध प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इन परीक्षा केंद्रों में दो स्थानीय नप मुख्यालय स्थित आर के जनता प्लस टू हाई स्कूल और राजकीय मध्य विद्यालय एक ही कैंपस में अवस्थित है। वहीं रेहला के चार परीक्षा केंद्र में से एक गर्ल्स हाई स्कूल को छोड़कर लक्ष्मी चंद्रवंशी महिला महाविद्यालय सहित राजकीयकृत जेबी उच्च विद्यालय व संत तुलसीदास इंटर महाविद्यालय में मैट्रिक के साथ इंटर फाइनल की परीक्षा दोनों पालियों में सुव्यवस्थित तरीके से संचालन के लिए केद्राधीक्षक, वीक्षक के अलावा स्थायी दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। वहीं शुक्रवार की दूसरी पाली में एलसीएम कॉलेज रेहला में इंटर फाइनल की वैकल्पिक विषय हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू व संस्कृत विषय की शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा के लिए केंद्राधिक्षक विकास पटेल, प्रबंधक नूतन रानी के साथ कार्यालय प्रधान आलोक कुमार सिंह, सेंटर मजिस्ट्रेट पप्पू कुमार रवि ने परीक्षा केंद्र के सभी कमरे में संचालित परीक्षा में जाकर गहन निरीक्षण किया। यहां कुल 791 परीक्षार्थी में 749 उपस्थित थे। वहीं 42 इंटर परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए

Author: Shahid Alam
Editor