नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : रामलला महोत्सव को लेकर समस्त आंचलिक क्षेत्र राममय हो गया था। खासकर नप मुख्यालय और रेहला कस्बा, ग्रामीण क्षेत्र के आदर्श केतात कला पंचायत सहित सभी दस पंचायत के 64 गांव के सभी मंदिर, देवालय और सनातन धर्मस्थल पर विशेष पूजा-पाठ, आकर्षक साज-सज्जा, धार्मिक कार्यक्रम और महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम सारा दिन चलता रहा। विश्रामपुर नप में निकली भव्य जीवंत झांकी के नगर भ्रमण में सैंकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। वहीं नवनिर्मित राम जानकी मंदिर, केतातकला में संगीतमय सुंदरकाण्ड का आयोजन में ग्रामवासी श्रद्धालु शामिल हुए। पुजारी पाठक की टोली के लयबद्ध मधुर मानस गायन-वादन से पूरा गांव भक्तिमय हो गया था। नवनिर्मित राम जानकी भव्य मंदिर के निर्माण के प्रमुख कर्ताधर्ता और रिटायर्ड डीएसओ शशिनाथ चौबे के देखरेख में हुए धार्मिक अनुष्ठान के आखिर में प्रसिद्ध आई सर्जन डॉ प्रकाश परिमल और उनकी चिकित्सीय टीम ने आयोजन स्थल पर भगवान राम की तस्वीर की पूजा वंदना कर आरती उतारी। सुंदर काण्ड के पाठ के अवसर पर मंगलाचरण में गांव के गामा चौबे, मार्कण्डेय चौबे, अशोक चौबे आदि के अलावा बड़ी संख्या में महिला और बुजुर्ग श्रद्धालु भाग लिए।
डॉ

Author: Shahid Alam
Editor