नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : कोयल नदी तट के समीप अवस्थित बेलचंपा बंगला पर वर्षों पुराना शिवस्थान का कायाकल्प कर बने भव्य मंदिर का मौनी अमावस्या को श्रेष्ठ मुहूर्त में हनुमत देव, गणेश देव, नंदी सहित अन्य विग्रह का शनिवार को दिवस काल में विधिपूर्वक प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान हुआ। आचार्य रजनीकांत पाठक की अध्यक्षता में मुख्य यजमान राजीव कुमार सिंह और उनकी धर्मपत्नी यशोधरा सिंह ने सारे वैदिकअनुष्ठान नियमपूर्वक संपन्न कराए। इसके पूर्व गुरुवार से प्रारंभ अखंड कीर्तन कार्यक्रम अगले रोज सुबह संपन्न हुआ। वहीं इस प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान में क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस मंदिर के कायाकल्प कार्य से लेकर प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक आयोजन में युवा आर्किटेक्चर मनोज सिंह मुन्ना और धीरज सिंह शेरू की महती भूमिका रही।
Author: Shahid Alam
Editor