नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : उटारी रोड प्रखंड के सतबहिनी पंचायत के रहनबिगहा ग्राम निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी व धर्मप्रेमी कैप्टन आरसी यादव का बुधवार सुबह ब्रेन हेमरेज हो जाने से असामयिक निधन हो गया। तब वह अपने छोटे भाई व रिटायर्ड दारोगा के साथ घर से कुछ दूरी पर खेत के पटवन करा रहे थे। इसी समय वह अचानक अचेत होकर गिर पड़े। आनन फानन में परिजन उन्हें लेकर सदर अस्पताल, गढ़वा पहुंचे। लेकिन ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूरी तरह स्वस्थ और फिट कैप्टन आरसी यादव की मौत की खबर से पूरा प्रखंड शोकाकुल हो गया है। उनका पार्थिव शरीर वापस घर पहुंचते ही सैकड़ों इष्ट-मित्र, नाते-रिश्तेदार का हुजूम शोक जताने उनके घर पहुंचे। इधर निधन की खबर सुनकर ऊंटारी रोड के जिप सदस्य सह वरीय भाजपा नेता अरविंद सिंह ने अपने अन्य सहयोगी के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। बता दें की चार भाइयों में सबसे बड़े सेवानिवृत्त कैप्टन आरसी यादव काफी मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ तथा प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी थे। ऊंटारी प्रखंड के निर्माणधीन शिव सम्पत धाम मंदिर निर्माण मे शुरू से बढ़ चढ़ कर कार्य करते थे और कोषाध्यक्ष भी थे। जिप सदस्य अरविंद सिंह ने कहा कि कैप्टन आरसी यादव की स्मृति में शिवसम्पत धाम में उनके नाम से स्मृति भवन बनाया जाएगा।
Author: Shahid Alam
Editor