नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत रेहला में अवस्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में करीब 1.70 करोड़ की लागत से भवन निर्माण विभाग के द्वारा भवन निर्माण का पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने शिलान्यास किया। उन्होंने पूजा-अर्चना कर नारियल चढ़ाने के बाद शिलापट्ट का अनावरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बबन राम ने किया। प्रारंभ मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक रामचन्द्र चंद्रवंशी और विशिष्ट अतिथि रामचंद्र यादव को शॉल भेंटकर तथा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। छात्राओं ने स्वागत गीत गाए। मंचासीन अतिथियों का वार्डेन रानी कुमारी ने स्वागत किया। साथ ही विद्यालय भवन के टूटे फर्श की मरम्मती केअलावा मुक्कमल विद्युत व्यवस्था के लिए जेनरेटर सेट और रूफ टॉप सोलर सिस्टम व्यवस्था करने की मांग की। संक्षिप्त संबोधन में विधायक रामचन्द्र चंद्रवंशी ने कस्तूरबा विद्यालय में निर्धन परिवार की बेटियों को सभी प्रकार की मुफ्त सुविधा मुहैया कराने का उल्लेख करते हुए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा नारी उत्थान हेतु मुफ्त शिक्षा व्यवस्था सहित राजकाज और विकास में महिलाओं की लगातार बढ़ती भागीदारी का उल्लेख किया। साथ ही स्पष्ट किया कि बेटी बढ़ेगी तो समाज और देश आगे बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने रेहला कस्तूरबा विद्यालय के चहारदीवारी, फर्श आदि तथा पहुंच पथ का निर्माण कार्य आगे कराने का आश्वासन दिया। लेखापाल राज रौशन तिवारी ने पुष्पगुच्छ और कार्यक्रम में शामिल जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव, जिला कार्यसमिति सदस्य किरण देवी, महामंत्री संतोष राम, भाजपा नेता शिववंश मिश्रा, उपाध्यक्ष रजनीश चंद्रवंशी आदि का स्वागत किया। कार्यक्रम में सत्यनारायण सोनी, मंत्री ज्वाला गुप्ता, सुनील कुमार चौधरी, संगीता देवी, सोशल मीडिया के धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष देवनाथ यादव, भिखारी साव, गिरधारी साव, महिला मोर्चा की अध्यक्ष किरण शर्मा, महामंत्री अर्चना देवी, बबिता देवी, युवा अध्यक्ष संजय ठाकुर, दामोदर यादव, नरसिंह चौबे, मीना देवी, रेखा देवी, मीरा देवी, गुड्डी देवी, अनिता देवी, शिवकुमारी देवी, मंजू देवी, उर्मिला देवी, ममता देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor