नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड में सर्वाधिक भव्य रामनवमी पूजा और विशाल महावीरी जुलूस निकालने की लिए लगभग एक दशक से विशिष्ट पहचान बनाए रामनवमी पूजा महासमिति कजरु कला की बैठक सीताराम नगर स्थित रामजानकी विवाह मण्डप में हुई। बैठक की अध्यक्षता महासमिति अध्यक्ष धर्मदेव सिंह यादव व संचालन सचिव जवाहर पासवान ने किया। बैठक में पूर्व की तरह इस वर्ष भी रामनवमी पूजा महोत्सव भव्य और धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह तय किया गया कि आगामी 9 अप्रैल को रामजानकी विवाह मण्डप के प्रांगण में 24 घंटे का अखण्ड कीर्तन आयोजित होगा। इसमें पांडू व विश्रामपुर के पूर्वी क्षेत्र के दर्जनाधिक गांव की कीर्तन मंडली भाग लेंगे। वहीं परंपरा के अनुसार 18 अप्रैल दशमी तिथि को विशाल शोभा यात्रा, झांकी व रामनवमी झंडों का मिलान कजरु कला के रामनवमी मैदान में किया जायेगा। इसमें पांडू व विश्रामपुर पूर्वी क्षेत्र के लगभग 30 गांव के पूजा समिति के लोग शामिल होंगें। वहीं रात्रि में दोगोला चैता गायन का कार्यक्रम होगा। इसमें बक्सर के भोजपुरी गायक तेरेनाम लहरी व बिहार के रंजन यादव के बीच मुकाबला होगा। इस बैठक में धर्मनिष्ठ शिक्षक सत्यनारायण सिंह, बबलू पाल, अजय राम, सत्यनारायण विश्वकर्मा, सतीश पासवान, जगनारायण विश्वकर्मा, राम दुलारे शर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, मुन्ना ठाकुर, डब्लू यादव, अरुण पासवान, नरेश चौधरी, जयकिशोर सिंह, कृष्णा विश्वकर्मा, गोपाल ठाकुर, रविन्द्र पासवान, नारद पाल, सीताराम यादव, रामचंद्र यादव, लालजी परहिया, पूरन भुईयां, यमुना भुईयां, राजेश्वर साहू, मंदीप प्रसाद साहू, सहित रामनवमी पूजा समिति के कई रामभक्त उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor