नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : विद्या की अधिष्ठात्री मां सरवस्ती के बसंत पंचमी पर आयोजित पूजा प्रायः निजी और सरकारी शिक्षण संस्थान में बुधवार को श्रद्धापूर्वक आयोजित हुआ। सुबह से हो रही बरसात के बावजूद नए परिधान पहने स्कूली छात्र-छात्रा अपने सरस्वती पूजा आयोजन स्थल पर उल्लास के साथ विद्यापाणी के आराधना को लेकर जुटने लगे थे। स्थानीय नगर परिषद मुख्यालय में सरस्वती पूजा का आकर्षण का केंद्र मॉडर्न संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल बना रहा। यहां शिक्षण संस्थान के निदेशक राहुल जैकब, प्राचार्य क्षितिज प्रभाकर, उप प्राचार्य प्रतिभा कुमारी, फरीद अंसारी, आरती कुमारी, सोनम सिंह, अभिलाषा सिंहा, स्वेता कुमारी, स्नेहा उपाध्याय, सलोनी कुमारी, किरण कुमारी, चंदन पाठक, अंजली कुमारी, अनु कुमारी, पुष्पा कुमारी, किरण कुमारी, चंदन पाठक आदि ने आयोजन को प्रभावी और आकर्षक बनाया। इधर रेहला स्थित प्रोग्रेसिव चिल्ड्रेन एकडेमी, ज्ञान दीप कॉन्वेंट स्कूल, ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल सहित कई पूजा क्लब ने आकर्षक पूजा पंडाल में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना किया। वहीं डीजे पर बजते भक्ति गीतों से वातावरण सराबोर होता रहा। कई पूजा आयोजन स्थल पर धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए।
Author: Shahid Alam
Editor