Home » झारखंड » पलामू » विश्रामपुर : सिगसिगी यज्ञ आयोजन समिति ने किया भूमिपूजन

विश्रामपुर : सिगसिगी यज्ञ आयोजन समिति ने किया भूमिपूजन

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखण्ड के सिगसिगी यज्ञ आयोजन समिति के तत्वाधान में श्री हनुमत पूजन सह भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ। इसके उपरांत सिगसिगी के सभी ग्रामदेवता व देवस्थल पर भ्रमण-पूजन सह आमंत्रण किया गया। श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष शैलेश पांडेय व राहुल गुप्ता, सचिव विनय चंद्रवंशी, उपसचिव गया महतो, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार कुशवाहा,उपकोषाध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बने। वहीं यज्ञ समिति के अध्यक्ष अनुज चौधरी ने सिगसिगी वासी श्रद्धालु से आग्रह किया की आगामी 30 मार्च से 5 अप्रैल तक चलने वाले महायज्ञ के लिए तन-मन-धन से सहयोग कर पुण्य के भागी बने तथा आयोजन को सफल बनावें।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!