Home » झारखंड » पलामू » मतदाता जागरूकता अभियान : जीसीपीए कॉलेज में हुआ आयोजन, वोट डालने के लिए किया जागरूक

मतदाता जागरूकता अभियान : जीसीपीए कॉलेज में हुआ आयोजन, वोट डालने के लिए किया जागरूक

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : जीसीपीए कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कॉलेज में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें मतदान संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई। इस अवसर पर सीओ नित्यानंद प्रसाद ने विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की जानकारी देते हुए कहा की लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान का बहुत महत्व है। इसके माध्यम से जनता शासन व्यवस्था में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकती है। मतदान न करने वालों में अधिकतर संख्या विद्यार्थी और बुजुर्ग लोग शामिल हैं। मतदान के प्रति उदासीनता इतनी बढ़ती चली जा रही है कि निर्वाचन आयोग के लिए भी यह चिंता का विषय बन चुकी है। मतदान प्रत्येक वयस्क नागरिक का मौलिक अधिकार होता है। मतदान से वह देश की प्रगति और विकास में अपना योगदान दे सकता है। मतदान में हमारे देश के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, क्योंकि प्रत्येक वर्ष हमारे देश में लाखों युवाओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाता है। युवा जागरूकता के अभाव में मतदान नहीं कर पाते हैं और यह युवा वर्ग अधिकतर स्कूलों और कॉलेजों में होता है। अतः फॉर्म 6 भरकर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराएं और वोटर आईडी कार्ड बनवा लें। मोबाइल एप से भी खुद से नाम जुड़वा सकते हैं। इस कार्यक्रम के तहत प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र में अपनी हिस्सेदारी करने के लिए मतदान के महत्व को बताया। प्रो. अखिलेश सिंह ने विद्यार्थियों को वोटिंग के महत्व को बताया और वोटिंग के माध्यम से लोकतंत्र में अपनी सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन पंचम कुमार व धन्यवाद ज्ञापन योगेंद्र विश्वकर्मा ने किया। मौके पर कॉलेज के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!