आज़ाद दर्पण डेस्क : चुनाव आयोग ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसग़ढ तथा मिज़ोरम में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान किया। साथ ही कई महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस करके दी।
चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस की महत्वपूर्ण बातें
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कई महत्वपूर्ण बातों को बताया। पांच राज्यों के 679 विधानसभा क्षेत्रों में कूल 16.44 करोड़ मतदाता है। इनमें से 8.2 करोड़ पुरुष व 7.8 करोड़ महिला मतदाता है। इस बार 60.2 लाख नए वोटर भी अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे। 679 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए कुल 1.77 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 1.01 लाख मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। चुनाव आयुक्त ने बताया है कि सभी राजनीतिक दलों को अक्टूबर तक मिलने वाले चंदे की जानकारीचुनाव आयोग को देनी होगी। जानकारी देने के बाद ही उस चंदे की राशि पर टैक्स में छूट मिल सकेगा।
शराब ड्रग और पैसों के आवागमन पर रहेंगी पैनी नजर
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि शराब ड्रग्स और पैसे के आवागमन पर आयोग की पैनी नजर होगी। इस पर निगरानी के लिए 940 चेकपोस्ट बनाए गए हैं। ये चेकपोस्ट राज्यों के बॉर्डर वाले क्षेत्रों में होंगे।
अब पोस्टल बैलेट नहीं ले जा सकेंगे घर
वैसे मतदाता जो पोस्टल बैलट का प्रयोग करते हैं, उनके लिए यह खबर महत्वपूर्ण है। चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट को लेकर नया निर्देश प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जारी किया है। पहले पोस्टल बैलेट का प्रयोग करने वाले मतदाता पोस्टल बैलेट को लेकर अपने घर जा सकते और मतगणना की तिथि से पहले उन्हें पोस्टल बैलेट में मतदान करके भेजना होता था। लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने इस नियम को बदल दिया है। अब मतदाता पोस्टल बैलेट को घर नहीं ले जा सकेंगे। उन्हें एक विशेष स्थान पर पोस्टल बैलेट प्राप्त होगा और वहीं पर उन्हें मतदान करके तुरंत से वहीं उसे जमा कराना होगा।
आइए जानते हैं चुनाव की महत्वपूर्ण तारीखों को
राज्य – छत्तीसगढ़ (दो चरण) : विधानसभा सीटों की कूल संख्या – 90 : मतदाता – 2.03 करोड़
पहला चरण –
अधिसूचना – 13 अक्तूबर
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि – 20 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की जांच की तिथि – 21 अक्टूबर
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि – 23 अक्टूबर
मतदान – 07 नवंबर
मतगणना – 03 दिसंबर
दूसरा चरण –
अधिसूचना – 21 अक्तूबर
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि – 30 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की जांच की तिथि – 31 अक्टूबर
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि – 02 नवम्बर
मतदान – 17 नवंबर
मतगणना – 03 दिसंबर
राज्य – मिजोरम (एक चरण) : विधानसभा सीटों की कूल संख्या – 40 : मतदाता – 8.52 लाख
अधिसूचना – 13 अक्तूबर
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि – 20 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की जांच की तिथि – 21 अक्टूबर
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि – 23 अक्टूबर
मतदान – 07 नवंबर
मतगणना – 03 दिसंबर
राज्य – मध्य प्रदेश (एक चरण) : विधानसभा सीटों की कूल संख्या – 223 : मतदाता – 5.6 करोड़
अधिसूचना – 21 अक्तूबर
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि – 30 अक्तूबर
नामांकन पत्रों की जांच की तिथि – 31 अक्टूबर
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि – 02 नवंबर
मतदान – 17 नवंबर
मतगणना – 03 दिसंबर
राज्य – राजस्थान (एक चरण) : विधानसभा सीटों की कूल संख्या – 200 : मतदाता – 5.2 करोड़
अधिसूचना – 30 अक्तूबर
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि – 06 नवंबर
नामांकन पत्रों की जांच की तिथि – 07 नवंबर
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि – 09 नवंबर
मतदान – 23 नवंबर
मतगणना – 03 दिसंबर
राज्य – तेलंगाना (एक चरण) : विधानसभा सीटों की कूल संख्या – 119 : मतदाता – 3.17 करोड़
अधिसूचना – 03 नवंबर
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि – 10 नवंबर
नामांकन पत्रों की जांच की तिथि – 13 नवंबर
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि – 15 नवंबर
मतदान – 30 नवंबर
मतगणना – 03 दिसंबर
Author: Shahid Alam
Editor