आजाद दर्पण डेस्क : चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग ने सबसे पहले महाराष्ट्र के के विधानसभा चुनाव की घोषणा की। महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक फेज में ही चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के चुनाव के तारीखों का ऐलान किया। महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर 2024 को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। अधिसूचना के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है। नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर 2024 को होगी, जबकि नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तिथि 04 नवंबर होगी। महाराष्ट्र में मतदान 20 नवंबर को होगा। वहीं मतगणना 23 नवंबर को होगी।
Author: Shahid Alam
Editor