गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्रा. लि. की तरफ से राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल में एक सादा समारोह आयोजित कर वाटर प्यूरीफायर और वाटर कूलर भेंट किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रिंसिपल जयप्रकाश गुप्ता ने की। मौके पर कंपनी के रीजनल मैनेजर सुनील कुमार ने कहा कि स्कूली छात्र छात्राओं व शिक्षकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर सहयोग किया गया है। भविष्य में भी बच्चों की भलाई के लिए कंपनी द्वारा यथासंभव सहयोग दिया जाएगा। प्रिंसिपल गुप्ता ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया व वाटर प्यूरीफायर और कूलर के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर कंपनी के यूनिट मैनेजर मनीष कुमार, व्यवस्थापक आकाश कुमार, प्रशिक्षण इंचार्ज पियूष कुमार सहित स्कूल परिवार उपस्थित रहे।
Author: Shahid Alam
Editor