गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : प्रखंड के दीनादाग पंचायत अंतर्गत देवगण गांव में वार्ड सदस्य के निजी बोर में नल-जल योजना के तहत जल मीनार लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बीडीओ आशीष कुमार साहू को हस्ताक्षरित आवेदन देकर इसकी शिकायत की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि नल-जल योजना के तहत मुखिया द्वारा वार्ड सदस्य के निजी बोर में जल मीनार लगवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध किया है। उपमुखिया प्रियंका देवी सहित उमेश पासवान, नागेंद्र कुमार, विजय ठाकुर, बली पासवान, शिवनंदन पासवान, श्यामदेव पासवान, कुंती कुंवर, सुरेश यादव, शोभा देवी, सुमित्रा देवी, मंजू देवी, ममता देवी, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, मुकेश पासवान, युगलकिशोर पासवान, बीरेंद्र पासवान, जितेंद्र पासवान, इंदल पासवान, मिथिलेश ठाकुर, नंदलाल कुमार, विदेशी राम आदि दर्जनों ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि दीनादाग पंचायत के मुखिया सविता देवी द्वारा नल जल योजना के तहत 15वीं वित्त की राशि से देवगन वार्ड-2 में वार्ड सदस्य विनय कुमार पासवान के निजी चापानल के बोर में समरसेबल सेट कर जल मीनार लगाया गया है। जिसका उपयोग सिर्फ वार्ड सदस्य द्वारा किया जा रहा है। अन्य ग्रामीणों को इससे पेयजल का लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वहीं आसपास तीन चार सरकारी चापानल का बोर है। जिसमे जल मीनार लगाने से करीब 40 घर के लोग को पेयजल उपलब्ध होता परंतु जल मीनार अवैध रूप से निजी बोर में लगा दिया गया है। ग्रामीणों ने बीडीओ से न्याय की गुहार लगाई है और सरकारी बोर में जल मीनार लगवाए जाने की मांग की है, ताकि आमजनों को पेयजल उपलब्ध हो सके।
Author: Shahid Alam
Editor