Home » झारखंड » पलामू » सरकारी सहयोग नहीं मिला तो समाजसेवी ने निजी खर्च से कराई नहर की मरम्मत, किसानों को राहत

सरकारी सहयोग नहीं मिला तो समाजसेवी ने निजी खर्च से कराई नहर की मरम्मत, किसानों को राहत

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : प्रखंड अंतर्गत खाटीन, छत्तरपुर, हेसला, सड़मा गांव के किसानों के आवाह्न पर समाजसेवी मोहन कुमार ने अपने निजी खर्च से सुखनदिया डैम से निकली मुख्य नहर में टूटी बांध को जेसीबी मशीन मंगा कर मरम्मत कराया। जिससे किसानों की सैकड़ों बीघा में सूख रही धान की फसल को राहत मिली है। साथ ही रबी फसल की बुआई हो सकेगी। किसान प्रकाश उरांव, जगदीश यादव, उदिश यादव, प्रमोद राम, आशीष राम, विमलेश यादव, कपिल यादव, मुनेश्वर यादव, मनोज यादव, जगदेव यादव सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि सुखनदिया डैम से सिंचाई के लिए निकाली गई नहर का बांध टूट गया था। जिससे पानी का बहाव बाधित हो रहा था। पानी उनके खेत में नहीं पहुंच रहा था। जिससे उनकी खरीफ फसल सूखने के कगार पर थी।

अधिकारियों के पास गुहार लगाकर थक गए थे किसान 

किसानों ने बताया कि इसकी मरम्मत को लेकर हमलोगों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई थी, परंतु सभी ने पल्ला झाड़ लिया। तब गुरुवार की शाम हम सभी किसान एकजुट होकर बारा (छत्तरपुर) निवासी समाजसेवी मोहन कुमार के पास जाकर अपनी व्यथा सुनाई। समाजसेवी मोहन कुमार ने अगले दिन तत्काल जेसीबी मशीन मंगा नहर की टूटी बांध का मरम्मत कराया। तब जाकर नहर का पानी जाने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है। समाजसेवी मोहन कुमार द्वारा यह सराहनीय कार्य करने को लेकर सभी किसानों ने उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की है और आभार जताया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!