Home » झारखंड » पलामू » पलामू : देर से घर लौटा मजदूर पति तो पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

पलामू : देर से घर लौटा मजदूर पति तो पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज में पति को अपने काम से देर से घर लौटना उसे महंगा पड़ गया। पति के देर से घर लौटने से नाराज पत्नी ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि हर कोई हैरान रह गया। मजदूर पति के देर से घर लौटने से नाराज पत्नी ने फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली। यह घटना सोमवार की रात की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला

हरिहरगंज शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर-01 स्थित रमेश राम के घर में रहने वाले किराएदार रामदीप कुमार राम की 19 वर्षीय पत्नी प्रिया कुमारी ने सोमवार की रात साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मृतका का पति औरंगाबाद जिला के अंबा थाना अंतर्गत कसौटी गांव का रहने वाला है। उसने लगभग एक वर्ष पहले प्रिया कुमारी से प्रेम विवाह किया था। वह अपनी पत्नी के साथ हरिहरगंज में किराये के मकान में रह कर मजदूरी करता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम देर से घर लौटने की बात पर पति-पत्नी में कहा-सुनी हुई थी। इससे नाराज होकर पत्नी ने कमरा अंदर से बंद कर फांसी लगा ली। उधर अनहोनी से बेखबर पति रामदीप कुमार राम पत्नी को मान-मनौव्वल करते हुए दरवाजा खुलवाने का प्रयास करता रहा। परंतु दरवाजा नहीं खोलने पर बरामदा में ही सो गया। सुबह भी दरवाजा नहीं खुलने पर उसने वेंटिलेटर से झांक कर देखा तो पत्नी को झुलता हुआ पाया। घटना के समय प्रिया गर्भवती थी। मृतका के पति ने इस घटना की सूचना हरिहरगंज थाना को दी। सूचना मिलते ही एस‌आई अनूप कुमार, रेणुका टुडू घटनास्थल पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ कर शव को निकाला।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!