अलीगढ़ डेस्क : जिले में अपने पति को शराब पीने से मना करना एक एक मां को बहुत ही भारी पड़ा। शराबी पति ने शराब पीने से मना करने के बाद अपने ही दो साल के दुधमुंहे बेटे को जमीन पर पटक कर उसे दर्दनाक मौत दे दी। घटना के बाद आरोपी कलयुगी पिता फरार है।
शराब पीने से मना करने पर बेटे को जमीन पर पटका
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव के निवासी प्रेमचंद की शादी चार साल पहले खुशबू से हुई थी। दो साल पहले उसे एक बेटा लवकुश हुआ था। प्रेमचंद शराब पीने का आदि था। अक्सर शराब पीकर घर आता था, जिसके कारण घर में अक्सर विवाद होता था। शुक्रवार की शाम में भी वह शराब पी का घर लौटा। जब पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो वह गुस्से में आ गया और झगड़ा करने लगा। इसी बीच गुस्से में उसने पत्नी की गोद में मौजूद अपने ही बेटे लवकुश को उससे छीनकर नीचे जमीन पर पटक दिया, जिससे मासूम लवकुश के सिर में चोट लग गई। तत्काल उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए। लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उस मासूम को मृत घोषित कर दिया है। बच्चे की मां खुशबू ने अपने पति प्रेमचंद के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराया है। घटना के बाद आरोपी पिता प्रेमचंद फरार है।
Author: Shahid Alam
Editor