Home » झारखंड » बोकारो » जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, चार घरों को तोड़ा

जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, चार घरों को तोड़ा

हाथियों के उत्पात से ध्वस्त घर

आज़ाद दर्पण डेस्क : बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। पोटसो के जंगल में डेरा जमाए हाथियों के झुंड में आसपास के इलाके में उत्पात मचाते हुए चार घरों को ध्वस्त कर दिया है। वहीं कई एकड़ खेतों में लगे फसल को भी नष्ट कर दिया है। हाथियों के झुंड ने पोटसो निवासी गिरधारी महतो के मुर्गी फार्म हाउस पर हमला कर दिया। हाथियों ने उनके कच्चे मकान को ध्वस्त कर दिया तथा बाइक को भी तोड़ दिया। हाथियों ने टेकु महतो, कूला रविदास तथा भवानी निवासी खडम सिंह व ललचंद महतो के चाहरदिवारी को तोड़कर फसल को बर्बाद कर दिया। हाथियों ने भवानी निवासी सालूख महतो, परमेश्वर महतो व डालोराम महतो के धान के खेत को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। जबकि धनेश्वर महतो के बादाम व अरहर के फसल को रौंद दिया है। जंगली हाथियों के धमक व उनके तांडव से पोटसो के अलावा ताराटांड, अहारडीह, भवानी अरगामो, खरपीटो, सुहरी सहित कई गांवों के निवासियों में दहशत का माहौल है।

हाथियों के झुंड पर नज़र रख रही है वन विभाग की टीम, मंत्री ने दिए निर्देश 

घटना की सूचना पाकर मंत्री बेबी देवी ने प्रभावित स्थलों का निरीक्षण किया। इस संबंध में वन विभाग को कई दिशा निर्देश दिए। इधर हाथियों का झुंड पोटसो पंचायत में तांडव मचाने के बाद पोटसो जंगल के डुंडा सिमर मेंं आकर रुक गया है। वन विभाग लगातार उन पर नज़र रख रही है। विभाग के कर्मी ने बताया की जिस स्थान पर हाथियों का झुंड रुका हुआ है, वहां वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है। शाम होते ही मशाल जलाकर हाथियों को पोटसे से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा। इधर हाथियों को देखने के लिए पोटसे, सुरही, अहारडीह सहित कई गांवों के लोग जंगल में दिनभर जमे रहे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!