Home » झारखंड » पलामू » जलसहिया संघ की बैठक में लिए गए कई निर्णय, मानदेय के लिए करेंगे आंदोलन

जलसहिया संघ की बैठक में लिए गए कई निर्णय, मानदेय के लिए करेंगे आंदोलन

पलामू डेस्क : जिले के पांकी प्रखंड की जलसहियाओं का तेतराईन पंचायत भवन में बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता पांकी प्रखंड उपाध्यक्ष चंदना देवी एवं संचालन पांकी विधानसभा अध्यक्ष रींकी देवी ने की। उक्त बैठक में अगस्त व सितम्बर 2023 की अबसेंटी जमा की गई। साथ ही साथ बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन ग्रामीणों का शौचालय नहीं बना है उसकी सूची बनाकर फोर्मेट भरकर दस नवंबर तक विभाग में जमा किया जाएगा। जल सहियाओं को बकाया प्रोत्साहन राशि, ड्रेस, मोबाइल सेट आदि की प्राप्ति पर जानकारी दी गई। बैठक में सहियाओं को प्रत्येक गांव में दो सोखता गड्ढा एवं एक नाडेप बनाने के लिए बताया गया, जिसका भुगतान भेंडर द्वारा किया जाएगा।

मानदेय के लिए आंदोलन करेंगी जल साहिया

बैठक के दौरान जल सहिया के हक अधिकार व उत्थान के लिए मांगों को लेकर आंदोलन करने पर सहमति बनी। उचित मानदेय एवं अन्य मांगों को लेकर जल सहिया अगले महीने आंदोलन करेंगी। उल्लेखनीय है कि जिला जलसहिया संघ का पुनर्गठन हेतू आगामी 25 नवंबर को जिला में बैठक होगी। उक्त बैठक में पांकी प्रखंड की सभी जल सहियाओं के शामिल होने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से जिला स्तरीय संघ के संरक्षण में जल सहिया संघ के प्रखण्ड कमिटी का भी पुनर्गठन किया जाएगा। बैठक में कलावती देवी, संगीता देवी, मकबूल अंसारी, करूणा सिंह , इन्दु देवी, प्रतिभा रंजन,अणु देवी इत्यादि ने अपनी बातों को रखा।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!