Home » झारखंड » राँची » बेटी का घर बसाने के लिए जिस धूमधाम से पिता ने किया था विदा, घर टूटने के बाद वैसे ही बैंड-बाजा-बारात के साथ ससुराल से बेटी को सम्मान के साथ लाये घर वापस

बेटी का घर बसाने के लिए जिस धूमधाम से पिता ने किया था विदा, घर टूटने के बाद वैसे ही बैंड-बाजा-बारात के साथ ससुराल से बेटी को सम्मान के साथ लाये घर वापस

प्रतिकात्मक फोटो

रांची डेस्क : हर पिता अपनी बेटी की विदाई बड़े ही अरमानों के साथ और धूमधाम से करता है। बेटी के विदाई के समय हर घर में शहनाई और बैंड-बाजे का शोर होता है। हर पिता अपनी बेटी के सुखद और उज्जवल भविष्य की उम्मीद में उसे विदा कर पति के साथ ससुराल भेजता है। लेकिन कई बार ससुराल में बेटी के सपनों पर पानी फिर जाता है। पिता के बेटी सुखद वैवाहिक जीवन के ख्वाब टूट जाते हैं। आमतौर पर देखा जाता है कि बेटी का घर टूटने के बाद मायके वाले भी टूट जाते हैं। लेकिन क्या कोई पिता बेटी का घर टूटने के बाद उसे बैंड-बाजे के साथ ससुराल से घर ले आया और संदेश दिया कि मेरी बेटी बोझ नहीं, बल्कि मेरे लिए बहुत ही अनमोल है। ऐसा हुआ है और वो भी झारखंड जी राजधानी रांची में।

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला रांची के कैलाशनगर स्थित कुमहरटोली निवासी प्रेम गुप्ता और उसकी बेटी साक्षी से जुड़ा हुआ है। प्रेम गुप्ता ने अपनी लाड़ली बिटिया साक्षी की शादी बड़े ही धूमधाम से लाखों रुपए खर्च कर बाजरा निवासी बिजली विभाग में सहायक इंजीनियर सचिन कुमार से 22 अप्रैल 2022 को किया था। बड़े अरमानों के साथ उन्होंने बेटी को विदा तो कर दिया था, लेकिन दामाद सचिन ने उन्हें और उनकी बेटी को धोखा दिया। सचिन की शादी पहले ही हो चुकी थी, वह भी एक नहीं दो-दो। उसने साक्षी से तीसरी शादी तो कर लिया था, लेकिन वह उसके साथ नहीं रहता था। बल्कि वह बाजरा में ही अपने मां-बाप के साथ किराए के घर में रहता था। इस कारण साक्षी अपने मायके में रह रही थी।

अचानक ससुराल पहुंचने पर पति के धोखे का चला पता

अप्रैल 2023 में अपनी शादी कि सालगिरह को लेकर साक्षी अचानक अपने ससुराल जा पहुंची। साक्षी ने बताया कि उसकी नजर जब पति के लैपटाप के डाटा पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। लैपटाप से पता चला कि उसने पहले से ही दो-दो शादियां कर रखी है। साक्षी ने हिम्मत से काम लेते हुए ससुराल में रहना शुरू किया। अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश में उसने पति कि दो अन्य पत्नियों से बात की। दूसरी दोनों पत्नियों ने जब साक्षी को बताया कि उनके साथ भी सचिन ने धोखा किया है, तब साक्षी ने पति से तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया। उसने सारी बात अपने पिता प्रेम गुप्ता को बताया और अलग होने के फैसले के बारे में भी बताया। सारी बात जानने के बाद पिता अपनी बेटी के साथ खड़े हुए और 15 अक्तूबर को पिता प्रेम गुप्ता बैंड-बाजा-और बारात लेकर साक्षी के ससुराल पहुंचे तथा बेटी को जैसे विदा किया था वैसे ही धूमधाम से बेटी को घर ले आए।

पिता ने कहा, मेरी बेटी अनमोल

सारे घटनाक्रम पर पिता प्रेम गुप्ता ने कहा कि जो कुछ हुआ उसका हमें कोई मलाल नहीं है। किसी रिश्ते को जबरन नहीं निभाया जा सकता है। सचिन ने मेरी बेटी को धोखा दिया। इसमें मेरी बेटी का कोई दोष नहीं। मेरी बेटी आज भी मेरे लिए अनमोल है। बेटी को जिस सम्मान के साथ मैंने विदा किया था, उसी सम्मान के साथ वापस लेकर आया हूं। तलाक की अर्जी फ़ाइल की जा चुकी है। उम्मीद है कि इस माह के अंत तक तलाक भी हो जाएगा। इधर बेटी ने अपने प्रति पिता के प्यार और सम्मान को देखकर बस इतना ही कहा कि ऐसा लग रहा है कि पिंजरे से आज़ाद हो गयी हूं। a

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!