Home » झारखंड » पलामू » मनातू-चक से सीआरपीएफ को हटाए जाने से उग्रवाद और अपराधी गतिविधि पुनः पनप सकता है : आरती देवी

मनातू-चक से सीआरपीएफ को हटाए जाने से उग्रवाद और अपराधी गतिविधि पुनः पनप सकता है : आरती देवी

ताराचांद यादव, मनातू : पलामू जिले के मनातू प्रखंड के पंचायत नौडीहा के पूर्व पंचायत समिति प्रत्याशी सह समाजसेवी आरती देवी ने प्रदेश के डीजीपी से सीआरपीएफ के बटालियन को मनातू जैसे सुदुर्वर्ती क्षेत्र से नहीं हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पलामू जिला में सीआरपीएफ के 134 बटालियन एक लंबे समय काल से चक, मनातू ब्लॉक तथा थाना क्षेत्र के अन्य जगहों पर तैनात किया गया है। इनकी तैनाती उग्रवादी और अपराधी गतिविधियों को रोकने के लिए किया गया थाl इन जगहों से अर्धसैनिक बलों हटाने के लिए सरकार के द्वारा आदेश दिया गया है। पलामू जिला को झारखंड सरकार द्वारा नक्सली मुक्त जिला घोषित कर दिया गया है। जिस कारण से सीआरपीएफ 134 बटालियन को पलामू जिला से स्थानांतरित किया जा रहा है। लेकिन आए दिन हमें यहां नक्सली गतिविधियों का भय बना रहता है। इनके हट जाने के बाद यहां कोई भी केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात नहीं है। ऐसे में हमें नहीं लगता है कि पलामू के ऐसे संवेदनशील इलाकों से सीआरपीएफ की कंपनी को हटाया नहीं जाना चाहिए। अर्धसैनिक बलों के हटाए जाने से यहां पुन: नक्सली एवं अपराधी गतिविधियां पनपने की संभावना है। इस बात को लेकर भय का माहौल बनेगा एवं विकास कार्य भी बड़े पैमाने पर बाधित होगा। आरती देवी ने राज्य सरकार एवं प्रदेश के डीजीपी से मनातू से सीआरपीएफ को नहीं हटाने की मांग की है।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!