बिहार डेस्क : बिहार के नालंदा जिले से संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला का शव रविवार को बरामद हुआ है। घटना नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के जहाना गांव की है। महिला की पहचान जहाना गांव निवासी दिनेश प्रसाद के 33 वर्ष की पत्नी रीना देवी के रूप में हुई है। हत्या का आरोप महिला के पति व अन्य ससुराल वालों पर लगा है। मृतका निजी स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्य करती थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
शिक्षिका बनना चाहती थी मृतका
घटना को लेकर मायके वालों ने पति व ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मायके वालों ने बताया है कि शादी के एक साल तक सब कुछ ठीक-ठाक था। लेकिन उसके बाद रीना देवी को प्रताड़ित किया जाने लगा। पति उसे खर्च भी नहीं देता था, जिसके कारण वह निजी स्कूल में बच्चों को पढ़ाकर अपना खर्च चलाती थी। मायके वालों ने बताया कि पति रेलवे में नौकरी करता है। एक वर्ष पूर्व ही वह बिहारशरीफ आया था। चूंकि रीना देवी शिक्षिका बनना चाहती थी ताकि वह अपना व अपने बच्चों का भरण-पोषण ठीक से कर सके। परंतु पति को यह मंजूर नहीं था। इसलिए उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता था और उसके साथ किसी न किसी बात का बहाना बनाकर मारपीट की जाती थी।
बेटी ने मामा को बताई हत्या की बात
मृतक महिला रीना देवी के दो बच्चे एक बेटा व एक बेटा है। आठ वर्षीय बेटी ने अपने मामा को हत्या को लेकर जानकारी दी। उसने मामा को बताया है कि उसके पिता ने ही मां की गला दबाकर हत्या की है। इधर घटना की सूचना मिलने पर बिंद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही पति व अन्य ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा। पुलिस मामले में अग्रतर छानबीन में जुट गयी है।
Author: Shahid Alam
Editor