पलामू डेस्क : जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के दो नंबर टाउन के पास स्थित रेलवे ट्रैक से एक महिला का शव बरामद हुआ है। मृतका की पहचान मेदिनीनगर के कुम्हार टोली निवासी बृजकिशोर प्रजापति की पत्नी किरण देवी के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि यह भी साफ नहीं हो पाया है कि मामला आत्महत्या का है या फिर किसी ने महिला की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है। पुलिस मामले में तहकीकात में जुटी हुई है।
Author: Shahid Alam
Editor