राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : देश के तीन राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतगणना रुझान के बाद भाजपा की सरकार बनाने की प्रबल संभावना पर हरिहरगंज के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। मंडल अध्यक्ष बल्लू बलराम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए शहर का भ्रमण कर आतिशबाजी की। वहीं मिठाइयां खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष बल्लू बलराम ने कहा कि तीन राज्यों के चुनाव परिणाम तथा तेलंगाना में सीटें बढ़ने से प्रमाणित होता है कि पीएम नरेंद्र मोदी पर जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है। जनता ने विकास को चुना और नकारात्मक राजनीति करने वालों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा गृहमंत्री अमित शाह के कुशल रणनीति के आगे कांग्रेस चारों खाने चित हो गई है। यह परिणाम आसन्न लोकसभा चुनाव का आगाज है। इस अवसर पर इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अरुण मिश्रा, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुन्ना विश्वकर्मा, महामंत्री सन्नी गुप्ता, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चंदन जायसवाल,भीमसेन शर्मा, अशोक सिंह, रघुनंदन साव, लखन साव, करण राजवीर, मनोज मेहता, अंबुज सिंह, संजीव सिंह, कन्हाई विश्वकर्मा, अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Author: Shahid Alam
Editor