नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र क एनएच-39 पर महिला मंडल मोड़ के समीप एक कोयला लदे ट्रक की चपेट में आने से ठेका मजदूर रामलखन यादव (48 वर्ष) के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे जख्मी हालत में उसे पास के आदित्य बिड़ला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को कब्जे में लेकर ट्रक को जप्त कर थाने ले गयी। जानकारी के अनुसार ग्रासिम फैक्टरी का ठेका मजदूर रामलखन यादव बुधवार को ए शिफ्ट ड्यूटी कर साईकल से अपने सिगसिगी पंचायत के लोहरदगा गांव जा रहा था। इसी बीच महिला मंडल मोड़ के समीप बालूमाथ से कोयले लेकर फैक्ट्री में जा रहे ट्रक की चपेट में आ गया। इस घटना में उसके दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है। उसके साथ जा रहे अन्य ठेका मजदूरों ने उसे बगल के आदित्य बिड़ला चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद कंपनी की एम्बुलेंस से मेदिनीनगर बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया। उसके शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई है। घटना की सूचना पर हॉस्पिटल में घायल मजदूर के परिजन पहुंचे। थानाप्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि घायल मजदूर के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।
