खेल डेस्क : भारत ने वर्ल्ड कप-2023 में अपना लाजवाब प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार चौथा मैच जीत लिया है। उसने पुणे में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। वर्ल्ड कप हिस्ट्री में यह सिर्फ तीसरा मौका है, जब भारत ने लगातार 4 जीत दर्ज की हैं। भारत इस जीत के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है। अब न्यूजीलैंड और भारत के बराबर अंक हैं, लेकिन रनरेट में न्यूजीलैंड आगे है। दिलचस्प बात यह है कि भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से ही होना है. भारत इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हरा चुका है।
भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को पुणे के मैदान पर मुकाबला हुआ। यह दोनों ही टीमों का चौथा मुकाबला था। बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले में अपने नियमित कप्तान शाकिब अल हसन के बिना उतरी, तो भारत को मैच के बीच में हार्दिक पंड्या के चोटिल होने से झटका लगा। पंड्या को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। अभी यह तय नहीं है कि उनकी मैदान पर वापसी कब होगी।
ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट
- पहला: तंजिद हसन- 51 रन : 15वें ओवर की चौथी बॉल पर कुलदीप ने LBW कर दिया।
- दूसरा: नजमुल हसन शांतो- 8 रन : 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने LBW कर दिया।
- तीसरा: मेहदी हसन मिराज- 3 रन : 25वें ओवर की पहली बॉल पर सिराज की बॉल पर विकेटकीपर केएल राहुल ने शानदार कैच पकड़ा।
- चौथा: लिट्टन दास- 66 रन : 28वें ओवर की चौथी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने गिल के हाथों कैच कराया।
- पांचवां: तौहीद हृदॉय- 16 रन : 38वें ओवर की दूसरी बॉल पर शार्दूल ठाकुर ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
- छठा: मुशफिकुर रहीम- 38 रन : 43वें ओवर की तीसरी बॉल पर जसप्रीत बुमराह ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया।
- सातवां: नसुम अहमद- 14 रन : 47वें ओवर की 5वीं बॉल पर मोहम्मद सिराज ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया।
- आठवां: महमूदुल्लाह- 46 रन: 50वें ओवर की दूसरी बॉल जसप्रीत बुमराह ने यॉर्कर फेंकी। महमूदुल्लाह बोल्ड हो गए।
विराट कोहली ने जड़ा शतक
विराट कोहली ने 97 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े। वहीं, यह विराट कोहली के वनडे करियर का 48वां शतक है। इसके अलावा विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में 68 फिफ्टी बना चुके हैं।
रोहित शर्मा ने फिर की तूफानी शुरूआत
भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने दम दिखाया। टीम इंडिया के सामने 257 रनों का टार्गेट था। भारत ने 41.3 ओवर में 3 विकेट पर 261 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत के लिए ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। रोहित शर्मा 40 गेंदों पर 48 रन बनाकर पवैलियन लौटे। शुभमन गिल ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया। शुभमन गिल 55 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बाकी कसर विराट कोहली ने पूरी कर दी। विराट कोहली ने शानदार शतक बनाया। पूर्व भारतीय कप्तान 97 गेंदों पर 103 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। हालंकि श्रेयस अय्यर महज 19 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन विराट कोहली ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। इसके अलावा केएल राहुल 34 गेंदों पर 34 रन बनाकर नॉटआउट रहे |