नरेन्द्र सिंह, उंटारी रोड : पलामू जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरमाकला ग्राम पंचायत के टोला लकडही निवासी भूखन रजवार के पुत्र जयराम रजवार (37 वर्ष) ने पारिवारिक अंतर्कलह में गांव के बाहर बेलवा दामर में महुआ पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों के मुताबिक जयराम गुरुवार अहले सुबह घर से गाय बांधने की बात कहकर रस्सा लेकर निकला था। थोड़ी ही देर उसकी फांसी लगाकर जान देने की खबर गांव वाले से मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अशोक कुमार महतो, एएसआई राजकुमार शर्मा व चंडी प्रकाश घटनास्थल पर स्थिति के मुआयना करने के बाद महुआ पेड़ के काफी ऊंचाई पर तने में लटके जयराम रजवार के शव को नीचे उतरवाया। शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम हेतु एमएमसीएच, मेदिनीनगर भिजवाया। इस बाबत परिजनों ने किसी रंजिश में जयराम रजवार की हत्या से इंकार करते हुए पुलिस के समक्ष पारिवारिक मनमुटाव और झगड़े की बात कही।वहीं थाना प्रभारी अशोक कुमार महतो ने कहा कि परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आलोक में प्रथमदृष्टया में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट होगी। फिलवक्त यूडी केस दर्ज कर आगे का अनुसंधान किया जा रहा है।
युवक ने पारिवारिक कलह के बाद पेड़ से फांसी लगाकर किया आत्महत्या
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण
06/01/2025
2:20 pm
आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते