पूर्वी चंपारण डेस्क : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार युवक को उसकी मां और बहन के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। युवक अपनी मां और बहन के साथ मेला देखकर घर लौट रहा था। मृतक की पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के महादेवा गांव निवासी विदेशी महतो के पुत्र सुशील कुमार कुशवाहा (22 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
कैसे घटी घटना
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुशील कुमार कुशवाहा अपनी मां शम्भा देवी व बहन सोनी कुमारी के साथ भेलवा बाजार में लगने वाला मेला देखने गया था। वह मेला देखकर मां और बहन के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए पांच अपराधियों ने उसे पकड़िया टोला के कस्बा लखौना के पास बलान रोड के पास उसे घेर लिया। जब अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर बाइक लूटने की कोशिश की तो सुशील ने विरोध किया। विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी। गोली उसके पेट में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों को आता देख भागे अपराधी
अपराधी द्वारा गोली चलाए जाने के बाद मृतक की मां बाइक को पड़कर जोर-जोर से चिल्लाने लगी। गोली चलने व चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख अपराधी मौके पर से बाइक छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने सुशील कुमार कुशवाहा को उठाकर वहां से अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल से एक खोखा बरामद
घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। संदेह के आधार पर पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि बाइक लूटने में असफल होने पर अपराधियों ने सुशील की गोली मारकर हत्या की है। हत्यारों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
Author: Shahid Alam
Editor