Home » झारखंड » पलामू » आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बघमनवा पंचायत सचिवालय के समीप आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक परियोजना पदाधिकारी सह विश्रामपुर के नोडल पदाधिकारी संजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी विक्रम आनंद, ब्लॉक प्रमुख रंभा देवी, उपप्रमुख सत्येंद्र नारायण सिंह, प्रतिनिधि पंकज कुमार लाल, विधायक,भाजपा नगर मंडल महामंत्री मनीष साव, पंचायत समिति सदस्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान सर्वपेंशन योजना, पशुधन विकास योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, मुख्यमंत्री अबुआ आवास, आधार पंजीकरण, शिक्षा विभाग, मनरेगा, जेसीपीएल, खाद्य आपूर्ति, किसान क्रेडिट कार्ड, बिरसा हरित ग्राम योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, बाल विकास परियोजना सहित 16 स्टॉल लगाकर पंचायतवासी को महत्वाकांक्षी योजना से अवगत कराया गया। संकड़ों की संख्या में ग्रामीण अपनी समस्यायों को लेकर शिविर प्रारंभ होने के पहले से आयोजन स्थल पर पहुंचे हुए थे। कई समस्यायों का ऑन स्पॉट का निराकरण हुआ। बीडीओ विक्रम आनंद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड राज्य सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तीसरे वर्ष पूरा होने के पश्चात झारखंड के विभिन्न प्रखंड में कार्यक्रम आयोजित कर पंचायत में सर्वांगीण विकास के लिए वांछित लाभुकों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने में बीपीओ अरविंद कुमार सिंह, एई विकास कुमार रवि, जेई पप्पू कुमार, संगम कुमार, जीआरएस अनिकेत, लेखापाल अंकित राज, पीएम आवास समन्वयक अजीत सिंह, पंचायत सचिव मंजर आलम, रोजगार सेविका अनीता कुमारी, मनोज चौबे, सहायक उदय कुमार, अविनाश जेई, बीपीओ मणि कुमार पांडेय, श्यामसुंदर वर्मा, बैजनाथ प्रसाद, उदय सिंह सहित सभी प्रखण्ड व अंचल कर्मियों का योगदान दिया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!