Home » झारखंड » पलामू » आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित, लाभुकों के बीच परिसंपतियों का हुआ वितरण

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित, लाभुकों के बीच परिसंपतियों का हुआ वितरण

पलामू डेस्क : जिले के पांकी प्रखंड क्षेत्र स्थित माड़न पंचायत के राजकीय कृत मध्य विद्यालय परिसर में शुक्रवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया। शिविर में सैंकड़ों ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। कार्यक्रम में लाभुकों के बीच साइकिल, कंबल व अन्य परिसंपतियों का भी वितरण किया गया। मौके पर प्रखण्ड प्रमुख पंचम प्रसाद ने पांकी मध्य क्षेत्र की जिला परिषद सदस्या खुशबू कुमारी, उपप्रमुख अमित कुमार चौहान तथा माड़न पंचायत की मुखिया साजदा खातून की मौजूदगी में लाभुकों के बीच परिसंपतियों का वितरण किया। मौके पर स्कूली बच्चों को साइकिल क्रय की राशि का चेक, वहीं 35 महिला स्वयं सहायता समूहों को ₹70 लाख का चेक दिया गया। जनप्रतिनिधियों ने शिविर में उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा कई लाभुकों की समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान भी कराया।

शिविर में पहुंच कर योजनाओं का लाभ लें ग्रामीण : प्रमुख 

मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रखण्ड प्रमुख पंचम प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में पात्र लाभुकों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। क्षेत्र के ग्रामीण जागरूक होकर अपने अपने पंचायतों में लगने वाले शिविर में पहुंचे और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपना आवेदन दें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण हर हाल में योजनाओं का लाभ लेने का प्रयास करें।

आवेदनों पर शीघ्र हो कारवाई : जिप सदस्या 

मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पांकी मध्य क्षेत्र की जिला परिषद सदस्यता खुशबू कुमारी ने कहा है कि ग्रामीणों की भीड़ बता रही है कि ग्रामीण अब अपने अधिकारों को लेकर जागरूक हो रहे हैं। शिविर के माध्यम से पूरे प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीणों ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया है। अब पदाधिकारियों का ये दायित्व है कि वे यथाशीघ्र ग्रामीणों के आवेदन का निष्पादन करते हुए पात्र लाभुकों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ें। इसके लिए क्षेत्र के पंचायती राज के प्रतिनिधि अधिकारियों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर हैं।

योजनाओं को लेकर घर तक आई है सरकार : उपप्रमुख  

मौके पर उपप्रमुख अमित कुमार चौहान ने कहा कि राज्य सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर लाभुकों के घर तक शिविर के माध्यम से आई है। सर्व जन पेंशन योजना, अबुआ आवास योजना, केसीसी, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पशुधन योजना सहित अन्य सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र लाभुक शिविर में पहुंच कर संबंधित स्टॉल को अपना आवेदन दें ताकि उस पर कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र उन्हें जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके।

जमा हुए सैंकड़ों आवेदन

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में प्रखंड के विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टॉल में  ग्रामीणों ने समस्याओं के निष्पादन हेतु सैंकड़ों आवेदन जमा किया। ग्रामीणों की मुख्य रूप से अबुआ आवास योजना, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पशुधन योजना, आयुष्मान कार्ड योजना के लगाए गए स्लॉट में देखने को मिली। पांकी अंचलाधिकारी राजकुंवर सिंह ने विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टाॅल का लगातार निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा कई मामलों का निष्पादन भी किया। मौके पर माड़न मुखिया पति रफीक अंसारी, आशीष कुमार, शिक्षा विभाग बीपीओ राजू कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक महावीर प्रसाद, जेई मनोज कुमार, डॉ सरना लकड़ा, कृषि विभाग के यशवंत कुमार, महिला पर्यवेक्षिका गीता सिंह सहित सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!