राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रखंड के तूरी पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से प्रशिक्षु आईएएस सह बीडीओ रवि कुमार, सीओ यामुन रविदास, आकांक्षी ब्लाक कोर्डिनेटर प्रणव कुमार, मुखिया संदीप यादव के द्वारा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ।साथ ही ग्रामीणों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया । शिविर के माध्यम से आमजनों ने अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना,सर्वजन पेंशन योजना,मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन दिया । शिविर में 7 स्कूली बच्चों को साइकिल वितरण योजना का लाभ देने के साथ ही लाभुकों के बीच धोती,साड़ी और कंबल वितरित किया गया । वहीं बाल विकास परियोजना अंतर्गत चार महिलाओं का गोदभराई तथा छह बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया। मौके पर एमओ ब्रजेश कुमार बीपीओ धर्मेंद्र कुमार, निरंजन सिंह, बसंत राम,सरजू बैगा , प्रगति प्रकाश, रंजन मनोज, राहुल कुमार, अमित कुमार, विश्वनाथ विश्वकर्मा, पर्यवेक्षिका सुमित्रा कुमारी, पंकज चौधरी, अशोक कुमार, मिथलेश पासवान, जमाल वारिस, सोनू कुमार के अलावे रामू यादव, महादेव यादव, महेंद्र यादव, डॉ ओमप्रकाश सिंह, रामजी पासवान, मिथलेश यादव, उमा यादव, रवि यादव, सुनिल कुमार, विजय यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor